नई दिल्ली:चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नेहरू प्लेस से आईआईटी की ओर जाने वाले कैरिजवे की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. इस रूट को आम यात्रियों के लिए खोल दिया गया है और पूरी तरह से यातायात सुचारू रूप से चालू कर दी गई है. पीडब्ल्यूडी अधिकारी और ट्रैफिक अधिकारियों की मौजूदगी में इस रास्ते को खोला गया है. वहीं, आईआईटी से चिराग दिल्ली की तरफ जाने वाले दूसरे कैरिजवे में आधे हिस्से को बंद कर दिया गया और आधे दूसरे हिस्से को चालू कर दिया गया है. गुरुवार को जब इस कैरिजवे को यातायात के लिए खोला गया तो जाम की समस्या भी काफी कम देखी गई.
ट्रैफिक इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मौजूदगी में चिराग दिल्ली से आईटी की तरफ जाने वाले कैरिजवे को खोल दिया गया है. इसकी मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है. वहीं, दूसरी तरफ आईटी से नेहरू प्लेस की तरफ जाने वाले कैरेजवे पर एक हिस्से पर काम चल रहा है और दूसरे हिस्सों को यातायात के लिए खोल दिया है. दोनों ही तरफ से यातायात सुचारू रूप से चालू कर दी गई है, ताकि राहगीरों को जाम की समस्याओं से ना गुजरना पड़े. यातायात सुचारू रूप से चालू होने के बाद मोदी मिल, कालकाजी, नेहरू प्लेस, सीआर पार्क व ग्रेटर कैलाश की ओर से आईआईटी, वसंत कुंज व मुनिरका इत्यादि की ओर जाने वाले लोगों को जाम से काफी राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें:Man Attempted Suicide: रोहिणी कोर्ट की तीसरी मंजिल से कूदकर युवक ने की खुदकुशी की कोशिश