दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कई नए फिचर के साथ रेनॉल्ट की रैनो काइगर लॉन्च - रेनॉल्ट ने काइगर कार की लॉन्च

रेनॉल्ट कंपनी ने अपनी एसयूवी लेवल की नई कार भारत में लॉन्च कर दी है. इस कार की डिमांड काफी पहले से हो रही थी. अब मार्च से इस कार की बुकिंग शुरू हो जाएगी. अभी तक इस कार के प्राइस के बारे में कोई घोषणा नहीं हुई है.

रेनॉल्ट ने नई कार की लॉन्च
रेनॉल्ट ने नई कार की लॉन्च

By

Published : Jan 29, 2021, 4:12 PM IST

नई दिल्ली: रेनॉल्ट ने अपनी नई एसयूवी कार रैनो काइगर इंडिया में लॉन्च कर दी है. इंडिया के मार्केट को देखते हुए इस कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर सबसे पहले भारत में इस कार को लांच किया. युवा जनरेशन की पसंद के मद्देनजर इस कार को बेहद डैसिंग एसयूवी लेवल की तरह डिजाइन किया गया है. इस कार की डिमांड काफी पहले से हो रही थी. अब मार्च से इस कार की बुकिंग शुरू हो जाएगी. हालांकि कंपनी ने इस कार के प्राइस को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की है.

रेनॉल्ट ने नई कार की लॉन्च

रेनॉल्ट काइगर कार के इंतजार की घड़ियां खत्म

भारत में लॉन्च हुई इस कार के डिजाइन इंटीरियर बेहद आधुनिक बनाए गए हैं. क्योंकि यह कार पूरी तरह से युवाओं को लुभाने वाली है. लिहाजा इस कार को 40 तरीके से डिजाइन किया गया है. कार में पेट्रोल के टर्बो इंजन के साथ बेहद शानदार इंटीरियर बनाया गया है. कार काफी स्पेशियस है और सुरक्षा के मानक से देखा जाए तो कार की बॉडी बेहद मजबूत बनाई गई है. साथ में सेफ्टी बैग भी लगे हैं. इस कार का इंतजार काफी दिनों से हो रहा था. जनवरी लास्ट में इस कार को लॉन्च कर दिया गया. मार्च से इस कार की बुकिंग शुरू हो जाएगी. कंपनी की तरफ से कार के प्राइस को लेकर अभी तक सस्पेंस बनाकर रखा गया है. हालांकि सोशल मीडिया पर इस कार के प्राइस को लेकर जो बातें कही जा रही हैं. उसके हिसाब से इस कार की शुरुआती कीमत लगभग साढ़े पांच लाख होगी. यानी एसयूवी टाइप की गाड़ियों को टक्कर देने के लिए इतने कम दाम में यह कार युवाओं को बेहद पसंद आने वाली है.

कार लॉन्चिंग प्रोग्राम में डांसर शक्ति सिंह ने किया परफॉर्म
कार लॉन्चिंग के दौरान बेहद खूबसूरत रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिला. इसमें बॉलीवुड की प्रसिद्ध डांसर शक्ति ने अपना डांस परफॉर्म किया और दिखाया कि इस कार्य को चलाते वक्त युवा कुछ ऐसा ही खुद को भी एनर्जेटिक फील करेंगे.

मार्च से शो रूम पर उपलब्ध होगी कार

युवाओं को ध्यान में रखते हुए रेनॉल्ट ने अपनी नई रैनो काइगर सबसे पहले भारत में उतारी है. मार्च से ये शोरूम पर उपलब्ध होगी. आकर्षक कलर में ये कार उपलब्ध होगी. जोकि खास युवाओं को ध्यान में रखते हुए इस कार को बनाया गया है. कीमत की बात करें तो कम्पनी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया की मानें तो इसकी कीमत साढ़े पांच लाख के आस-पास होने वाली है.

ये भी पढ़ें-टिकैत के आंसुओं ने बदला गाजीपुर बॉर्डर का माहौल, कहा- कानून वापस नहीं, तो आत्महत्या

भारत की सड़कों के हिसाब से काफी मजबूत

रैनो काइगर देखने में बेहद खूबसूरत और भारत की सड़कों के हिसाब से काफी मजबूत है. कार काफी स्पेसियस और आरामदायक है. लुक इसकी XUV Sporty है जो युवाओं को बहुत पसन्द आने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details