नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में हुई बूंदाबांदी के बाद प्रदूषण से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम साउथ दिल्ली के एमबी रोड स्थित एक पार्क में पहुंची और वहां मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से बातचीत की. लोगों का कहना है कि जिस तरह से दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है वह काफी खतरनाक है और गंभीर बीमारी को बढ़ावा दे रहा है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार सोमवार को दिल्ली के प्रदूषण में मामूली कमी आई है और लगातार तीन दिनों तक गंभीर स्तर तक प्रदूषित हवाएं 'बेहद खराब' स्तर पर रही. इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 389 दर्ज किया गया.
दरअसल दिल्ली में दो दिन से मौसम में ठंड बढ़ गई है. बूंदाबांदी के बाद आज लोगों को थोड़ी राहत मिली है. लोगों का कहना है कि इस बूंदाबांदी से सिर्फ दो या तीन दिन तक कि प्रदूषण कम हो सकता है. सरकार द्वारा कड़े कदम उठाने पर ही प्रदूषण को रोका जा सकता है अन्यथा दिल्ली में कोरोना के साथ प्रदूषण भी गंभीर बीमारी को दस्तक दे रहा है.