नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणपुरी इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल शव को परिजन दक्षिण इलाके में स्थित श्मशान घाट में जलाने के लिए ले जा रहे थे. इसी बीच शमशान के पुजारी ने बॉडी को जलाने से इनकार कर दिया.
श्मशान पुजारी ने शव जलाने से किया इनकार पुजारी ने पहले शव की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुजारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं और वह इसे जलाने नहीं देंगे. इसे लेकर श्मशान में काफी गहमागहमी भी हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स में भेज दिया.
यह भी पढ़ेंः-भगवान से सेटिंग, भारत को नंबर-1 बनाने से पहले नहीं मरूंगा- सीएम अरविंद केजरीवाल
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है और वह शराब का आदी था. वह अपने भाई के साथ रहता था, लेकिन वह शराब के नशे में इतना रहता था कि कई बार गिर गया था, इसलिए उसके चोट के निशान थे.
वहीं मृतक के भाई का कहना है कि मेरा भाई शराबी था और नशे में रहता था. हालांकि अभी तक मामला साफ नहीं हो पाया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मृतक के साथ क्या हुआ था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.