नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक लगाता बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला साउथ दिल्ली के पॉश इलाके सैनिक फार्म में सामने आया है. यहां आज मंगलवार के दिन एक आवारा कुत्ते ने महिलाओं सहित 6 से 7 लोगों को अपना निशाना बनाया. इस दौरान कुत्ते के काटने से कई लोग जख्मी हो गए है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया है.
लाठी लेकर इलाके में पहरेदारी: स्थानीय लोगों ने बताया कि लाल रंग का कुत्ता लोगों को काट रहा है. उसका जीभ निकला हुआ है और किसी पर भी हमला कर देता है. इसलिए उससे बचने के लिए पहरेदारी कर रहे हैं. सैनिक फार्म रहने वाले एक स्थाई निवासी आकाश का कहना है कि यह वाला कुत्ता सुबह से कई लोगों को निशाना बना चुका है. लोगों का कहना है कि इस घटना के बारे में पुलिस को कॉल की गई है, साथ ही दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को भी कॉल की गई है. लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. ना ही कुत्ते को पकड़ा गया है.