दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कालिंदी कुंज में यमुना में झाग का कारण यूपी सिंचाई विभाग : दिल्ली जल बोर्ड

राजधानी दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना में झाग को लेकर दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से एक रिपोर्ट तैयार की गई है. उस रिपोर्ट के अनुसार झाग का जिम्मेवार यूपी सिंचाई विभाग को ठहराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 4, 2024, 7:37 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड का मानना है कि दिल्ली की यमुना में कालिंदी के पास अक्सर नजर आने वाले झाग का कारण उत्तर प्रदेश का सिंचाई विभाग है. दरअसल यमुना में होने वाले झाग को लेकर दिल्ली जल बोर्ड ने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें झाग की वजहों के बारे में बताया गया है.

दरअसल रिपोर्ट में कहा गया है कि छठ और सर्दियों के समय में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा ओखला बैराज के पास यमुना में बने गेटों की सफाई की जाती है और उसके बाद उनमें से ज्यादातर गेटो को बंद कर दिया जाता है. इस दौरान सिर्फ कुछ गेटों को ही खोला जाता है, जिससे पानी का बहाव तेज होता है और उसमें झाग उत्पन्न हो जाता है. बता दें ओखला बैराज के पास यमुना में करीब 27 गेट बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: यमुना में झाग रोकने के लिए कालिंदीकुंज में लगाया जा रहा है जाल

यमुना में झाग की समस्या के मद्देनजर यूपी सिंचाई विभाग को पत्र लिखकर कहा गया है कि छठ और सर्दियों से पहले ही यहां की सफाई की जाए और गेटों को बंद ना रखा जाए. वहीं रिपोर्ट में झाग के लिए दूसरा कारण दिल्ली की कॉलोनियों से यमुना में बहने वाले गंदे पानी को भी बताया गया है.

बता दें दिल्ली में यमुना लंबे समय से बदहाल स्थिति में है. इसकी सफाई को लेकर कई कदम उठाए गए हैं. लेकिन अब तक यमुना की स्थिति जस की तस बनी हुई है. कालिंदी कुंज के पास बड़ी मात्रा में अक्सर यमुना में झाग नजर आता है. इस झाग को लेकर दिल्ली जल बोर्ड ने एक रिपोर्ट तैयार की है.

ये भी पढ़ें: यमुना से सफ़ेद झाग हटाने के लिए दिल्ली सरकार ने उतारीं 15 नाव, सुबह से ही काम जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details