नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड का मानना है कि दिल्ली की यमुना में कालिंदी के पास अक्सर नजर आने वाले झाग का कारण उत्तर प्रदेश का सिंचाई विभाग है. दरअसल यमुना में होने वाले झाग को लेकर दिल्ली जल बोर्ड ने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें झाग की वजहों के बारे में बताया गया है.
दरअसल रिपोर्ट में कहा गया है कि छठ और सर्दियों के समय में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा ओखला बैराज के पास यमुना में बने गेटों की सफाई की जाती है और उसके बाद उनमें से ज्यादातर गेटो को बंद कर दिया जाता है. इस दौरान सिर्फ कुछ गेटों को ही खोला जाता है, जिससे पानी का बहाव तेज होता है और उसमें झाग उत्पन्न हो जाता है. बता दें ओखला बैराज के पास यमुना में करीब 27 गेट बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: यमुना में झाग रोकने के लिए कालिंदीकुंज में लगाया जा रहा है जाल