नई दिल्ली:साल 2014 में शुरू हुआ स्वच्छ भारत मिशन सरकार द्वारा चलाया गया सबसे महत्वपूर्ण स्वच्छता अभियान है. स्वच्छता के जन अभियान की अगुआई करते हुए प्रधानमंत्री ने जनता को महात्मा गांधी के स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण वाले भारत के निर्माण के सपने को साकार करने के लिए प्रेरित किया. इसी कड़ी में हर घर शौचालय जैसी कई योजनाओं को भी चलाया गया था.
शौचालय में ताला लगा होने से लोगों ने अब शौचालय के साथ में मौजूदा जगह का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. जिसके चलते वहां से बदबू आने के साथ-साथ बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है. लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी इन शौचालयों को नहीं खोला गया.
जनता की गाढ़ी कमाई हो रही है बर्बाद
छत्तरपुर वार्ड में करीब 7 शौचालय बनाए गए हैं जो पूरी तरह तैयार होनें के बावजूद बन्द है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जनता की गाढ़ी कमाई खर्च करने बाद भी ये उनके उपयोग में नहीं आ रहे हैं.