नई दिल्ली:राजधानी में शनिवार हुई हल्की बारिश में संगम विहार की कच्ची गलियों में पानी भर गया, और रतिया मार्ग कीचड़ में भर गया. कुछ जगह तो घुटने तक पानी भर गया. जिसकी वदह से वहां से गुजरने वाले को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी हालत तब है जब मॉनसून अभी आया भी नहीं है. मॉनसून आने के बाद जब तेज बारिश होगी तब क्या हाल होगा, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
न जमकर बारिश हो रही और ना ही अभी मानसून ने दिल्ली में दस्तक दी है, लेकिन संगम विहार की मुख्य सड़क रतिया मार्गपर पानी भरा हुआ है. रतिया मार्ग के शुरू होते ही लगभग 40 फीट पक्की कंक्रीट की सड़क दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले बनाई गई है.
फिर सड़क को कच्ची ही छोड़ दिया गया. गली नंबर 12 से लेकर 16 तक कंक्रीट की सड़क बनी है. उसके बाद अंदर तक हालात खस्ता है. जहां बिन बरसात ही पानी जमा रहता है, यहां से गुजरने वाले को बड़ी दिक्कत होती है, लेकिन मजबूरी में गंदे पानी में उतरकर यहां से निकलना ही पड़ता है.
लोगों की खुशी हुई काफूर
काफी वर्षों बाद जीर्ण-शीर्ण रतिया मार्ग का थोड़ा कायापलट शुरू हुआ था, जो बिल्कुल बरसाती मेंढक की तरह ही चुनाव से शुरू होकर चुनाव तक आकर ही सिमट गया. पहली बार 2015 में संगम विहार के रतिया और बत्रा मार्ग को कंक्रीट का पक्का बनाया गया था. तब इलाके के लोग बहुत खुश हुए थे, लेकिन उनकी खुशी जल्दी ही काफूर हो गई.
जब छोटी नालियों से पानी निकलकर सड़क पर उतरने लगा. ऐसा अगले तीन वर्षों तक रहा. फिर यहां 2018 में सोनिया विहार का पानी पहुंचाने के लिये पाइपलाइन डालने का काम शुरू किया गया, जो अंतहीन चलता रहा. रतिया मार्ग की पक्की कंक्रीट की सड़क को बुलडोजर से तोड़कर फिर कच्चा बना दिया गया.
आधी सड़क बनी आधी नहीं