नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली में लोग राशन कार्ड के लिए परेशान हो रहे हैं. आवेदन रद्द होने के बाद एसडीएम कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उनका कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है. 3 साल से लेकर 6 साल पहले आवेदन करने वाले ऐसे कई लोग हैं जिनका आवेदन बिना कोई वजह बताए रद्द किया कर दिया गया. सभी दस्तावेज पूरे होने के बाद राशन कार्ड रद्द करने की वजह लोगों को समझ नहीं आ रही है. संगम विहार के वीर बाजार में रहने वाली एक महिला ने बताया कि 3 साल पहले उन्होंने राशन कार्ड के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में आवेदन किया था. तीन साल बाद उन्हें राशन कार्ड बनने की खुशी की जगह आवेदन रद्द होने की सूचना मिली.
'तीन साल में नहीं दी गई कोई जानकारी'
बताया गया कि 3 सालों के दौरान उनके पास राशन कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं मिली. जब भी इसके बारे में पूछताछ की तो बताया गया कि जब बनेगा तो उन्हें मालूम हो जाएगा. 3 साल के इंतजार के बाद चंदन देवी को यह उम्मीद नहीं थी कि उनका राशन कार्ड के लिए आवेदन रद्द हो जायेगा.