दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दक्षिणी दिल्ली: तीन साल पहले किया था राशन कार्ड के लिए आवेदन, अब हुआ रद्द - साउथ दिल्ली में राशन कार्ड के लिए तीन साल पहले के आवेदन हुए रद्द

दक्षिणी दिल्ली में एक महिला ने तीन साल पहले राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था और अब उनके आवेदन को रद्द कर दिया गया है. उनका कहना है सभी दस्तावेज उनके पास हैं. बिना कोई वजह बताए उनके आवेदन को रद्द कर दिया गया.

Struggle to get a ration card
राशन कार्ड बनवाने के लिए जद्दोजहद

By

Published : Feb 10, 2021, 7:23 AM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली में लोग राशन कार्ड के लिए परेशान हो रहे हैं. आवेदन रद्द होने के बाद एसडीएम कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उनका कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है. 3 साल से लेकर 6 साल पहले आवेदन करने वाले ऐसे कई लोग हैं जिनका आवेदन बिना कोई वजह बताए रद्द किया कर दिया गया. सभी दस्तावेज पूरे होने के बाद राशन कार्ड रद्द करने की वजह लोगों को समझ नहीं आ रही है. संगम विहार के वीर बाजार में रहने वाली एक महिला ने बताया कि 3 साल पहले उन्होंने राशन कार्ड के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में आवेदन किया था. तीन साल बाद उन्हें राशन कार्ड बनने की खुशी की जगह आवेदन रद्द होने की सूचना मिली.

राशन कार्ड बनवाने के लिए जद्दोजहद

'तीन साल में नहीं दी गई कोई जानकारी'

बताया गया कि 3 सालों के दौरान उनके पास राशन कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं मिली. जब भी इसके बारे में पूछताछ की तो बताया गया कि जब बनेगा तो उन्हें मालूम हो जाएगा. 3 साल के इंतजार के बाद चंदन देवी को यह उम्मीद नहीं थी कि उनका राशन कार्ड के लिए आवेदन रद्द हो जायेगा.

ये भी पढ़ें-ग्रेटर कैलाश: बहादुरी के लिए कॉन्स्टेबल विक्रम को दिया जाएगा प्रमोशन

'दस्तावेज होने के बावजूद राशन कार्ड का आवेदन रद्द'

चंदन देवी सिर्फ यह जानने के लिए एसडीएम ऑफिस का चक्कर लगा रही हैं कि आखिर उनका आवेदन क्यों रद्द किया गया. इन 3 सालों के दौरान कई बार चंदन देवी ने संबंधित विभाग में अपने आवेदन के स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें हर बार निराशा ही हाथ लगी. एक सप्ताह पहले उन्हें बताया गया कि उनके आवेदन को रद्द कर दिया गया है, लेकिन इसका कोई कारण नहीं बताया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details