दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Corona प्रभावितों के लिए रसोई ऑन व्हील्स - रसोई ऑन व्हील्स संस्था

राजधानी दिल्ली में कई ऐसे घर हैं, जिनके कमाऊ सदस्य की कोरोना से मौत (Corona Virus Death Delhi) होने के बाद परिवारों की हालत दयनीय बनी हुई है. ऐसे में इनकी मदद के लिए Rasoi on Wheels Organization हर संभव प्रयास कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है.

आत्मनिर्भर बनाएगी संस्था
आत्मनिर्भर बनाएगी संस्था

By

Published : Jun 17, 2021, 4:54 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus in Delhi) के प्रकोप से कई परिवार प्रभावित हुए हैं और उनके घरों की खुशियां छीन गई हैं. ऐसे में सरकार इनकी हर संभव मदद करने का प्रयास तो कर रही है. साथ ही सामाजिक संस्थाएं भी धरातल पर काम कर रही हैं. इसी कड़ी में Rasoi on Wheels Organization के जरिए ऐसे परिवारों को चिह्नित कर उनका पूरा सहयोग किया जा रहा है.

ऐसे हर परिवार तक पहुंचेगी मदद

ईटीवी भारत से बात करते हुए संस्था की अध्यक्ष मनिका बधवार ने बताया कि कई ऐसे घर हैं, जिनमें मुखिया की कोरोना से मौत होने के बाद परिवारों की हालत काफी दयनीय बनी हुई है. ऐसे में इनके सहयोग के लिए Rasoi on Wheels NGO प्रयास कर रही है. ऐसे परिवारों को राशन, धनराशि से लेकर घरों के किराये के साथ गुजारे के लिए नौकरी की मदद भी की जा रही है.

कोरोना प्रभावित परिवारों को आत्मनिर्भर बनाएगी संस्था

ये भी पढ़ें-साउथ दिल्ली में खाना वितरण से लेकर जागरूकता तक फैलाने में जुटे समाजसेवी

'हर परिवार को बनाएंगे आत्मनिर्भर'

संस्था की अध्यक्ष का कहना है कि ऐसे परिवारों को आगे जीवन व्यतीत करने में कोई समस्या न हो इसके लिए जिन्हें कुछ काम करने का अनुभव है, उन्हें नौकरी दिलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिन्हें अनुभव नहीं है, उन्हें कोई काम सीखा कर कोई कार्य दिया जाएगा. मनिका बधवार ने बताया कि उनका एक ही मकसद है कि ऐसे परिवारों को आत्मनिर्भर बनाया जाए, जिससे ये अपना गुजारा करने में सक्षम बन सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details