दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रामलाल आनंद कॉलेज : जीत के बाद प्रेसिडेंट ने कहा- छात्रों के बेहतर कैरियर के लिए करेंगे काम

रामलाल आनंद कॉलेज में प्रेसिडेंट पद पर गुलशन झा और सेक्रेटरी पद पर अनूप यादव ने जीत दर्ज की है. उन्होंने छात्रों के बेहतर कैरियर को लेकर काम करने की बात कही.

RLAC प्रेसिडेंट ने कहा- छात्रों के बेहतर कैरियर के लिए करेंगे काम etv bharat

By

Published : Sep 13, 2019, 6:49 AM IST

नई दिल्ली :डीयू के कई कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. रामलाल आनंद कॉलेज में प्रेसिडेंट पद पर गुलशन झा और सेक्रेटरी पद पर अनूप यादव ने जीत दर्ज की है.

RLAC प्रेसिडेंट ने कहा- छात्रों के बेहतर कैरियर के लिए करेंगे काम

'छात्रों का बेहतर कैरियर बन सके'

प्रेसिडेंट गुलशन झा ने कहा कि वह जीतने के बाद कॉलेज के छात्रों के लिए इंटर्नशिप फेयर और यूपीएससी सेल की स्थापना को लेकर काम करेंगे. जिससे कि छात्रों का बेहतर कैरियर बन सके और छात्रों को अपने कैरियर बनाने में कोई परेशानी ना हो. बता दें कि गुलशन कुमार रामलाल आनंद कॉलेज में बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स थर्ड ईयर के छात्र हैं.

इसके अलावा रामलाल आनंद कॉलेज के नए सेक्रेटरी अनूप यादव जोकि बीए ऑनर्स हिस्ट्री थर्ड ईयर के छात्र हैं. उनका कहना है कि वह छात्रों के लिए कॉलेज में बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने पर काम करेंगे और स्टूडेंट फंड से छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर आवाज उठाएंगे.

'इस बार वोटिंग परसेंटेज कम हुआ है'

अनूप कुमार का कहना है कि इस बार वोटिंग परसेंटेज कम हुआ है. इसके पीछे साइंस डिपार्टमेंट के जो छात्र हैं, वह वोटिंग प्रक्रिया में अधिक रूचि नहीं दिखाए हैं और कॉलेजों की लाइन में लगकर वोट डालना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन वह यह भूल जाते हैं कि अगर वह मतदान नहीं करेंगे तो कॉलेज की सभी सीटों पर कोई भी छात्र संगठन खड़ा हो जाएगा और फिर वह अपने मन मुताबिक काम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details