दिल्ली

delhi

रेलवे ट्रैक पर बसी झुग्गी हटाने के मुद्दे पर सांसद रमेश बिधूरी ने AAP पर साधा निशाना

By

Published : Sep 13, 2020, 7:25 AM IST

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा था कि जब तक अरविंद केजरीवाल है किसी का भी आशियाना टूटने नहीं दिया जाएगा और रेलवे के नोटिस को उन्होंने फाड़ दिया था. इस पर अब दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी ने पलटवार किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले 6 सालों में झुग्गी वालों के लिए कुछ भी नहीं कर पाई हैं.

Ramesh Bidhuri target Raghav Chadha
सांसद रमेश बिधूरी ने AAP पर साधा निशाना

नई दिल्ली: कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा था कि जब तक अरविंद केजरीवाल है किसी का भी आशियाना टूटने नहीं दिया जाएगा और रेलवे के नोटिस को उन्होंने फाड़ दिया था. इस पर अब दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी ने पलटवार किया है.

रमेश बिधूरी ने AAP पर साधा निशाना


राजधानी दिल्ली में रेलवे ट्रैक के पास रेलवे की जमीनों से 48 हजार झुग्गियों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली की राजनीति गर्मा गई है. राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं.


'राघव चड्ढा नौटंकी कर रहे हैं'

दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि राघव चड्ढा नौटंकी कर रहे हैं, क्योंकि ये अदालत का आदेश है आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 6 साल में झुग्गीवालों के लिए कुछ नहीं किया हैं. अगर दिल्ली सरकार इनकी वास्तव में भलाई चाहती है, तो इनके लिए जमीन या फ्लैट की व्यवस्था करें. उनको वहां शिफ्ट करें या कोर्ट में वकील के जरिए अपनी सरकार की बातों को रखें.


'अदालत ने झुग्गियों को हटाने का आदेश दिया हैं'

बता दे सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि राजधानी दिल्ली में रेलवे ट्रैक के पास बने 48,000 झुग्गियों को अगले 3 महीने में हटाया जाए जिसके बाद दिल्ली की राजनीति गर्म है और राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं और अपने आप को झुग्गी वालों का सबसे बड़ा हितेषी दिखाने की कोशिश कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details