नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र के राजपुर गांव में एसडीएमसी की उदासीनता के चलते नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो हो रहा है. जिसकी वजह से जलमग्न गालियां लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं. इससे लोगों का जीना दूभर हो रहा है.
छतरपुर: राजपुर गांव में नालियां जाम होने से बना गंदगी का माहौल - दक्षिणी दिल्ली राजपुर गांव में नालियां जाम
छत्तरपुर क्षेत्र के राजपुर गांव में नालियों की सफाई नहीं की जी रही है. इससे गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गालियों में फैल रहा है.
![छतरपुर: राजपुर गांव में नालियां जाम होने से बना गंदगी का माहौल Rajpur village in South Delhi has not been cleaned for a week](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10977044-210-10977044-1615534500370.jpg)
नालियां ओवरफ्लो
नालियों की सफाई नहीं होने से सड़क पर भरा पानी
ये भी पढ़ें:-खानपुर के सरकारी स्कूल में सड़ रहा अनाज, पार्षद ने दिल्ली सरकार पर लगाया आरोप
कई-कई हफ्ते तक नालियों की सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़क पर भर जाता है. इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले हफ्ते भर से सफाई न होने कारण ऐसे ही हालात बने हुए हैं. गंदगी के साथ-साथ लोगों को आवाजाही करने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.