दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साइकिल से पेट्रोलिंग पर निकले SHO अनिल शर्मा, समझा रहे लॉकडाउन नियम - दिल्ली पुलिस

राजौरी गार्डन थाने के एसएचओ काफी सालों से अपने कार्यशैली में अलग-अलग और बेहतरीन किरदार के लिए जाने जाते हैं. अब एसएचओ अनिल शर्मा ने राजौरी गार्डन की कई गलियों में साइकिल पर पेट्रोलिंग करते हुए लोगों को लॉकडाउन में नियम का पालन करने के लिए समझा रहे हैं.

police team patrolling by bicycle
पेट्रोलिंग पर निकले SHO

By

Published : May 30, 2020, 5:48 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना और लॉकडाउन ने पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी मिटा दी है. इसी का एक उदाहरण साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के राजौरी गार्डन इलाके के एसएचओ ने दिया है. इलाके के एसएचओ अनिल शर्मा खुद साइकिल पर सवार होकर पेट्रोलिंग करने निकल गए.

पेट्रोलिंग पर निकले SHO

SHO ने की साइकिल पर पेट्रोलिंग


राजौरी गार्डन के एसएचओ अनिल शर्मा ने गलियों में साइकिल पर पेट्रोलिंग करते हुए लोगों को लॉकडाउन में नियम का पालन करने के लिए समझाया. साथ ही एसएचओ लोगों को कोरोना महामारी से निपटने के लिए क्या कार्य करना चाहिए. इसके लिए जागरूक करते घूम रहे हैं. राजौरी गार्डन थाने के एसएचओ काफी सालों से अपने कार्यशैली में अलग-अलग और बेहतरीन किरदार के लिए जाने जाते हैं.

हर रोज 10 किलोमीटर तक पेट्रोलिंग

इसी के मद्देनजर दिल्ली में पहली बार अनिल शर्मा ने ये साइकिल पेट्रोलिंग शुरू की है. साइकिल पेट्रोलिंग के देखते हुए स्थानीय लोगों में काफी सुखद माहौल देखने को मिल रहा है. साथ ही डिस्ट्रिक्ट के आला अधिकारी अब इस साइकिल पेट्रोलिंग को बाकी थानों में भी शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस वालों की ये साइकिल पेट्रोलिंग कोई आसान काम नहीं है. प्रतिदिन खुद स्थानीय एसएचओ अपने दर्जनों स्टाफ के साथ लगभग 10 किलोमीटर तक साइकिल पेट्रोलिंग करते हैं और पूरे इलाके के गलियों में जाते हैं. लोगों से मिलते हैं और उन्हें जागरूक करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details