दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हम किसी को छेड़ते नहीं और कोई हमें छेड़े तो उसे छोड़ते नहीं- राजनाथ सिंह - महरौली

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महरौली में लोगों को संबोधित कर प्रत्याशी कुसुम खत्री के लिए वोट अपील की. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

Rajnath Singh in Mehrauli
राजनाथ सिंह महरौली

By

Published : Feb 1, 2020, 3:06 AM IST

नई दिल्ली:देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलंद भाषण के साथ महरौली विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं और अगर कोई हमें छेड़े तो उसे छोड़ते नहीं. बीजेपी उम्मीदवार कुसुम खत्री महरौली से चुनावी मैदान में उतरी हैं, जिनके समर्थन में राजनाथ सिंह ने वोट अपील की.

राजनाथ सिंह ने महरौली में की जनसभा

राजनाथ सिंह को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग यहां मौजूद थे. उन्होंने दिल्ली के तमाम मुद्दों पर तो बात की, साथ ही रक्षा मंत्री के नाते पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बातें कहीं. राजनाथ सिंह के भाषण को सुनकर लोगों की तालियां थमने का नाम नहीं ले रहीं थी.

जीत का दिया आश्वासन

राजनाथ सिंह ने स्थानीय प्रत्याशी कुसुम खत्री को अभी से ही जीत का आश्वासन दे दिया. वहीं कार्यकर्ता राजनाथ सिंह के इस कार्यक्रम से काफी उत्साहित दिखे. प्रत्याशी कुसुम ने जीत का दावा किया और कहा कि जीत के बाद राजनाथ सिंह को दोबारा महरौली बुलाएंगे और यहां के मशहूर लड्डू खिलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details