नई दिल्ली:देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलंद भाषण के साथ महरौली विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं और अगर कोई हमें छेड़े तो उसे छोड़ते नहीं. बीजेपी उम्मीदवार कुसुम खत्री महरौली से चुनावी मैदान में उतरी हैं, जिनके समर्थन में राजनाथ सिंह ने वोट अपील की.
राजनाथ सिंह को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग यहां मौजूद थे. उन्होंने दिल्ली के तमाम मुद्दों पर तो बात की, साथ ही रक्षा मंत्री के नाते पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बातें कहीं. राजनाथ सिंह के भाषण को सुनकर लोगों की तालियां थमने का नाम नहीं ले रहीं थी.