नई दिल्ली: बीते 10 अगस्त को दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित संत गुरु रविदास के मंदिर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तोड़ दिया गया. इसके बाद यह मुद्दा आस्था से जुड़ गया और डीडीए के खिलाफ उग्र प्रदर्शन भी हुए. अब इस मामले को लेकर दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना का केस दायर किया है.
DDA के खिलाफ अवमानना का केस दायर
राजेश लिलोठिया ने बताया कि संत गुरु रविदास का मंदिर 600 साल पुराना है. ऐसे में दलित समाज की आस्था काफी लंबे अरसे से जुड़ी हुई है. आस्था सभी का संवैधानिक अधिकार है, इस पर कोई भी प्रहार नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि रविदास मंदिर को तोड़े जाने से हजारों लोगों की आस्था आहत हुई है. ऐसे में हमने सुप्रीम कोर्ट में डीडीए के खिलाफ अवमानना की याचिका दायर की है और मांग की है कि इस पर आस्था को तोड़ने का प्रयास किया गया है, जिसे हम बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेंगे.