दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR में हो रही है बारिश, लाइट जलाकर चल रही गाड़ियां! - Winter

नई दिल्ली: सुबह से दिल्ली एनसीआर में रुक रुक के बारिश हो रही है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि कार्यदिवस होने की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकले.

दिल्ली एनसीआर में बारिश

By

Published : Feb 7, 2019, 11:23 AM IST

लगातार हो रही बारिश के कारण फिलहाल दिल्लीवासियों को कुछ दिन और ठंड का प्रकोप झेलना पड़ सकता है क्योंकि फरवरी आधा बीतने को है लेकिन ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. मौसम की बदलता मिजाज फिलहाल तापमान में गिरावट और ठंड के आसार दिखा रहा है.

फिलहाल धूप की संभावना नहीं
इस दौरान आससान में लगातार काले बादल दिखे इसलिए फिलहाल धूप निकलने की संभावना नहीं है. आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में धूप नहीं निकली. मौसम के जानकारों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिलहाल ये हालात बने रहेंगे.

तुगलकाबाद में छाए काले बादल


तबीयत का खासा ध्यान रखें लोग
डॉक्टरों का कहना है कि इस मौसम में लोगों को खास सावधानी बरतने की जरुरत है क्योंकि मौसम में अचानक बदलाव और तापमान में असामान्य उतार-चढ़ाव की वजह से तबियत नासाज हो सकती है. इस दौरान वायरल होने की संभावना सबसे ज्यादा है.

डॉक्टरों ने बच्चों और बुजुर्गों पर खास ध्यान देने के लिए कहा है. उनका कहना है कि ऐसी परिस्थितियों में इनका ज्यादा खयाल रखने की जरुरत है. इस मौसम में बाहरी खान-पान से परहेज की चेतावनी भी डॉक्टरों ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details