नई दिल्ली: दिल्ली के रहने वाले राजेश कुमार ने बताया कि अगर राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ED अपने दफ्तर बुलाती है ताे गलत क्या है. कुछ गलत किया नहीं है तो फिर उसे डरने की क्या जरूरत. जो भी सवाल होते हैं उसका जवाब देना है. वहीं चंद्रवीर सिंह ने बताया कि कांग्रेस ने इस देश पर 70 साल से राज किया. आज यह कोई ईडी अनोखी काम नहीं कर रही है.
पहले भी नेताओं से पूछताछ होती रही है. बेनामी संपत्ति कहां-कहां खरीदी है कहां-कहां इनके बैंक अकाउंट हैं, ऐसी जानकारियां ईडी समय-समय पर लेती है. सरकारी एजेंसी का काम जांच करना और पूछताछ करना है. राहुल गांधी अगर गलत नहीं है तो उन्हें बेबाकी से उनके सवालों का जवाब देना चाहिए और जो कांग्रेस के कार्यकर्ता रोड पर प्रदर्शन कर रहे हैं उससे एक तो ट्रैफिक की समस्या हो रही है.