नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी सरकार ने एलजी अनिल बैजल के उस फैसले का विरोध किया है जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसी को भी होम क्वारंटीन न रखकर अस्पताल या स्वास्थ्य सेवाओं से युक्त केंद्रों पर ही क्वारंटाइन किया जाएगा. इस आदेश पर AAP विधायक राघव चड्ढा ने कहा है कि उनकी विधनासभा के लोगों में डर का माहौल बन गया है.
एलजी अनिल बैजल ने आदेश जारी किया है कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए 5 दिन सरकारी क्वारंटीन में रहना अनिवार्य होगा. नए आदेश के मुताबिक अब कोई भी व्यक्ति अगर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे सीधे 5 दिनों के लिए अनिवार्य संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाएगा.