दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'एलजी के आदेश के बाद अब हमें 30 जून तक 90 हजार बेड की आवश्यकता है'

आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने एलजी के फैसले को लेकर कहा कि हमारी गणना के मुताबिक दिल्ली को 30 जून तक 15 हजार बेड की आवश्यकता है, लेकिन इस आदेश के बाद अब हमें 30 जून तक 90 हजार बेड की आवश्यकता है. हम 90 हजार बेड को कहां से प्राप्त करेंगे ?

raghav chadha
राघव चड्ढा

By

Published : Jun 20, 2020, 1:12 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी सरकार ने एलजी अनिल बैजल के उस फैसले का विरोध किया है जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसी को भी होम क्वारंटीन न रखकर अस्पताल या स्वास्थ्य सेवाओं से युक्त केंद्रों पर ही क्वारंटाइन किया जाएगा. इस आदेश पर AAP विधायक राघव चड्ढा ने कहा है कि उनकी विधनासभा के लोगों में डर का माहौल बन गया है.

एलजी अनिल बैजल ने आदेश जारी किया है कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए 5 दिन सरकारी क्वारंटीन में रहना अनिवार्य होगा. नए आदेश के मुताबिक अब कोई भी व्यक्ति अगर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे सीधे 5 दिनों के लिए अनिवार्य संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाएगा.

इस पर आम आदमी पार्टी से विधायक राघव चड्ढा ने कहा है कि आदेश के मुताबिक सभी कोविड19 रोगियों, रोगसूचक या स्पर्शोन्मुख, को 5 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. इस आदेश के बाद से मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने मुझे बताया है कि वे क्वारंटाइन सेंटर से दूर होने के डर से कोरोना टेस्ट नहीं करवाएंगे.

'कैसे होगा बेड का इंतजाम?'

आम आदमी पार्टी विधायक ने कहा कि हमारी गणना के मुताबिक दिल्ली को 30 जून तक 15 हजार बेड की आवश्यकता है, लेकिन इस आदेश के बाद अब हमें 30 जून तक 90 हजार बेड की आवश्यकता है. हम 90 हजार बेड को कहां से प्राप्त करेंगे ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details