नई दिल्ली: सीपीसीबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि वर्तमान समय में सबसे ज्यादा प्रदूषण प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में है. ईटीवी भारत ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा से बातचीत की.
'PM मोदी का संसदीय क्षेत्र है सबसे ज्यादा प्रदूषित' राघव चड्ढा ने इसे लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझे बहुत दुख है कि प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित है. भारतीय जनता पार्टी को चाहिए कि अरविंद केजरीवाल के कदमों पर चलते हुए ऑड ईवन जैसे कुछ उपाय वाराणसी में भी लागू करें.
'वाराणसी में प्रदूषण कम करे बीजेपी'
इसे लेकर ईटीवी भारत से बातचीत में राघव चड्ढा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण को रोकने में बहुत बेहतर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के कई कदमों से दिल्ली में 25 फीसदी प्रदूषण कम हुआ. राघव ने कहा कि अब जबकि सीपीसीबी के आंकड़ों ने स्पष्ट कर दिया है कि वाराणसी देश का सबसे प्रदूषित शहर है, तो भाजपा को चाहिए कि अरविंद केजरीवाल के द्वारा दिल्ली में लागू किए गए कुछ कदम अपनाएं और बनारस में भी प्रदूषण कम करें.
'ऑड-इवन के उपाय सही साबित हुए'
राघव ने यह भी कहा कि बनारस में उन्हें ऑड इवन भी लागू करना चाहिए. राघव का यह भी कहना था कि सीपीसीबी द्वारा बनारस कि जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उसमें जो 10 सबसे प्रदूषित शहर हैं, वो सभी भाजपा शासित राज्यों के ही हैं. उनमें दिल्ली शामिल नहीं है, जो यह दिखाता है कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए जो उपाय उठाए, वो कारगर साबित हुए हैं.
'केजरीवाल सरकार को दें सुझाव'
राघव चड्ढा ने कहा कि हम इसे लेकर सीपीसीबी को पत्र लिख रहे हैं कि जिस तरह दिल्ली के प्रदूषण को लेकर सीपीसीबी चिंतित रहती है, उसी तरह की चिंता बनारस को लेकर भी जाहिर करें और अगर वे चाहें तो प्रदूषण कम करने को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार से कुछ सुझाव ले सकते हैं.
मनोज तिवारी पर भी बोला हमला
गौर करने वाली बात यह भी है कि दिल्ली की बिजवासन इलाके की एक धूल भरी सड़क की वीडियो ट्वीट करते हुए दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था. इसे लेकर जब हमने राघव चड्ढा से सवाल किया, तक उनका कहना था कि मनोज तिवारी की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई अब एक पार्टी नहीं रही, बल्कि नौटंकी बन चुकी है. उन्होंने मनोज तिवारी द्वारा हाल के दिनों में ट्वीट किए जाने वाले इन वीडियोज को लेकर उन पर हमला किया.