नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीख दिल्ली में जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी विजेंदर सिंह पर पर तीखा प्रहार किया है.
'नहीं पता होंगे 10 विधानसभाओ के नाम'
राघव चड्ढा से जब यह सवाल किया गया कि वह कांग्रेस के सेलिब्रिटी उम्मीदवार जो कि पूरे देश में प्रसिद्ध है क्या आप उनको चुनौती दे पाएंगे? तो इस बाबत उनका जवाब था कि हां यह बात सही है कि वह देश के जाने-माने चेहरे हैं और लोगों के बीच लोकप्रिय भी हैं लेकिन जमीनी स्तर की बात की जाए तो दक्षिणी दिल्ली 10 विधानसभाओं के नाम तक विजेंद्र सिंह को नहीं पता होंगे. ऐसे में जो नेता लोगों के बीच जाकर चुनावी वोट मांग रहा है वह कैसे जीत सकता है.
'कांग्रेस में आकर की गलती'
राघव चड्ढा ने विजेंद्र सिंह की कांग्रेस ज्वाइन करने पर भी आपत्ति जताई है, उनका कहना है कि विजेंद्र सिंह एक जाने-माने चेहरे हैं उन्हें कांग्रेस जैसी पार्टी का दामन नहीं सामना चाहिए था, क्योंकि दिल्ली ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस अब अंत की ओर है. ऐसे में दिल्ली में अब केवल भाजपा बनाम आम आदमी पार्टी का ही चुनाव है. ऐसे में उन्हें कांग्रेस में तो आना नहीं चाहिए था.
विजेंद्र सिंह को दक्षिणी दिल्ली की विधानसभाओं के नाम तक नहीं होंगे पता: राघव चड्ढा उनका कहना है कि जिस तरह से मैं लंबे समय से जनता के बीच जाकर लोगों की समस्याओं को समझ रहा हूं. उससे आम आदमी पार्टी ही आगामी चुनाव में जीत हासिल कर सकेगी. सेलिब्रिटी होने का मतलब यह नहीं है कि जनता अपनी जरूरतों को ना देखें.
हालांकि इन बातों को बोलते हुए राघव ये भूल गए कि जिस कांग्रेस को वो अंत की ओर कह रहे हैं उसी कांग्रेस से उनके नेता केजरीवाल इसी चुनाव में गठबंधन के लिए हरसंभव कोशिश कर चुके हैं.