नई दिल्ली: बिजली कीमतों पर मचे घमासान के बीच AAP नेता राघव चड्ढा ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. इस वीडियो संदेश में उन्होंने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को खुली बहस की चुनौती दी है. सिर्फ इतना ही नहीं राघव ने दावा किया है कि दिल्ली से सस्ती बिजली कहीं नहीं है. इस वीडियो में उन्होंने कुछ तथ्य भी पेश किए.
मंगलवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बिजली की कीमतों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी और बिजली कीमतों पर आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया. इस पर आम आदमी पार्टी की तरफ से पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने एक बयान जारी किया है. राघव ने तथ्यों के साथ मनोज तिवारी को जवाब दिया है, वहीं इस मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती भी दी है.
राघव चड्ढा ने कहा है कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को इस तरह के गलत और झूठे आंकड़ों के आधार पर बयानबाजी करना शोभा नहीं देता. किसी भी प्रकार की बयान बाजी करने से पहले उसके संबंध में सही आंकड़े उन्हें जान लेने चाहिए थे.
राघव चड्ढा ने दिल्ली और अन्य राज्यों के मौजूदा बिजली के दामों को आंकड़ों के रूप में पेश किया और कहा कि वर्तमान समय में पूरे देश में दिल्ली के अंदर सबसे सस्ती बिजली जनता को मिल रही है. राघव ने ये भी कहा कि मनोज तिवारी किसी भी एक बीजेपी शासित राज्य में दिल्ली से सस्ती बिजली मुहैया कराने का उदाहरण प्रस्तुत कर दें.
बीजेपी-कांग्रेस शासित राज्यों से बिजली कीमतों की तुलना
राघव चड्ढा ने बीजेपी और कांग्रेस शासित राज्यों में बिजली की कीमतों की तुलना दिल्ली से की. उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों में 200 यूनिट तक प्रति यूनिट बिजली के दाम 3 रुपए से लेकर 10 रुपए तक हैं, लेकिन दिल्ली के अंदर ये दाम केवल 2.25 रुपए हैं.