नई दिल्ली: AAP नेता व दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने आज छतरपुर क्षेत्र के राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर का दौरा किया. जहां कोरोना मरीजों के लिए 10 हजार बेड का अस्थाई अस्पताल बनाया जा रहा है. आप नेता आज यहां पानी की व्यवस्था का निरीक्षण करने आए.
कोविड सेंटर का राघव चड्ढा ने लिया जायजा पानी की व्यवस्था का लिया जायजा
राधा स्वामी सत्संग ब्यास में पहुंचे राघव चड्ढा ने यहां पानी की सारी व्यवस्था का जायजा लिया और साथ ही पानी की टेस्टिंग भी की. ईटीवी भारत से बात करते हुए चड्डा ने बताया कि यहां बन रहे 10 हजार बेड के अस्पताल में दिल्ली सरकार सुद्ध और स्वच्छ पानी देने के लिए प्रतिबद्ध है. और पूरा प्रयास किया जाएगा की यहां पानी की कोई न्यूनता न हो.
प्रतिदिन 1.5 लाख लीटर पानी देने की योजना
उन्होनें बताया कि यहां जरूरत के हिसाब से प्रतिदन 1.5 लाख लीटर पानी दिया जाएगा इसके अलावा अगर जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त पानी की व्यवस्था कराई जाएगी
जॉइंट वेंचर का उत्तम उदहारण
राघव चड्ढा ने बताया कि यहां बन रहे एशिया के सबसे बड़े अस्पताल में जॉइन वेंचर का उत्तम उदाहरण है. जिसमें केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, ITBP और राधा स्वामी सत्संग ब्यास ये चारों जॉइंट वेंचर मिलकर चला रही है तो जॉइंट वेंचर का सफल होना लाजमी है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से लड़ने के लिए सबको साथ मिलकर चलना पड़ेगा तभी हम इस भयानक बीमारी से जीत पाएंगे.
गृहमंत्री लेने आए जायजा
आप नेता का कहना है कि हम चाहते हैं कि यहां खुद गृहमंत्री अमित शाह व्यवस्थाओं का जायजा लेने आए ताकि जो भी न्यूनता हो हमें ध्यान कराए हम उसमें सुधार करेंगे. बता दें इससे पहले उपराज्यपाल अनिल बैजल, मख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया निरीक्षण करने पहुंचे थे और आज पानी की व्यवस्था को लेकर राघव चड्ढा ने जायजा लिया.