नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने शनिवार सुबह चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का पीडब्ल्यूडी और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को काम की रफ्तार को और बढ़ाने के साथ-साथ यातायात को सुगम बनाने के लिए बेहतर ढंग से ट्रैफिक मैनेजमेंट करने के निर्देश दिए.
पीडब्ल्यूडी मंत्री कहा कि लोगों को जाम से निजात दिलाना मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की प्राथमिकता है. इसलिए वे स्वयं इस कार्य पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पर आवाजाही करने वाले लोगों को ट्रैफिक से निजात मिले इसके लिए पीडब्ल्यूडी यहां दिन-रात युद्धस्तर पर काम कर रही है और 31 मार्च तक फ्लाईओवर के एक हिस्से के मेन्टेनेंस का कम पूरा हो जायेगा. उन्होंने साझा किया कि मुख्यमंत्री के सुझाव पर यह निर्णय भी लिया गया है कि फ़्लाइओवर के दूसरे हिस्से के मेंटेनेंस के दौरान दो में से एक लेन ट्रैफिक के लिए खुला रहेगा ताकि लोगों को जाम से न जूझना पड़ें.
30 दिन में कार्य पूरा करने के निर्देशः आतिशी ने कहा कि पिछले दिनों यहां जाम लगने की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए काम रफ़्तार को बढ़ाने और 50 दिन के बजाय मेन्टेनेंस के काम को महीने भर के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए थे. फ्लाईओवर के पहले हिस्से का काम 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा और इसे ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा. काम की रफ़्तार बनी रहे इसके लिए वे स्वयं 25 मार्च को दोबारा एक बार फ्लाईओवर का निरीक्षण करने जाएंगी.