नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर छात्रों का आंदोलन लंबा चलता जा रहा है. अब इस आंदोलन की गूंज पूरे भारत में सुनाई दे रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों से नेता अभिनेता इस प्रोटेस्ट का समर्थन कर रहे हैं और इस प्रोटेस्ट का हौसला बढ़ा रहे हैं. जामिया के छात्रों के साथ अब स्थानीय लोग भी इस प्रोटेस्ट में आ गए हैं और नागरिकता संशोधन एक्ट का जमकर विरोध किया जा रहा है.
नेता पप्पू यादव जामिया में प्रदर्शनकारियों से मिले
बता दें कि बुधवार को जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव और मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर जामिया मिल्लिया में पहुंची और प्रदर्शन कर रहे बच्चों का हौसला बढ़ाया. साथ ही पप्पू यादव ने बच्चों के साथ आजादी के नारे लगाए. सभी ने 'हमें चाहिए आजादी, हम लेके रहेंगे आजादी' के नारे लगाए.
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने लगाए नारे
पप्पू यादव और स्वरा भास्कर ने भी खूब नारे लगाए. अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला. स्वरा ने कहा कि अगर सरकार इस एक्ट को वापस नहीं लेती है तो ये आंदोलन जारी रहेगा.