नई दिल्ली : भारत में टिक टॉक की तरह धमाल मचाने के लिए एक और नए एप ने एंट्री ली है. हालांकि टिक टॉक तो बैन हो चुका है, लेकिन इसी बीच एक नया ऐप लोमोटिफ को पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने लॉन्च किया है. वहीं इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन, बॉलीवुड सिंगर तुलसी कुमार के अलावा कई सितारे पहुंचे.
यह कार्यक्रम होटल ताज के दरबार हॉल में किया गया. एप लॉन्चिंग कार्यक्रम में गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन भी पहुंचे और उन्होंने कृषि कानून के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी की सराहना की और कहा कि अब इस मुद्दे को यहीं खत्म कर देना चाहिए. पीएम मोदी देश के हित में इन कानून को लाए थे, लेकिन हम लोगों को समझाने में नाकाम रहे. इसलिए इन कानूनों को रद्द करने का प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया है और हमने देश के जनता से क्षमा भी मांगी है.
लोमोटिफ एप नाम के नए एप ने पिछले कुछ दिनों में काफी लोकप्रियता हासिल की है. एप्लिकेशन ने कम या बिना संपादन कौशल वाले लोगों को अपना संगीत वीडियो बनाने का अधिकार दिया है. स्मूल, टिकटॉक, स्टारमेकर, डबस्मैश, विवाकट और अन्य लोकप्रिय एप के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए, लोमोटिफ एप में कुछ बहुत ही नई विशेषताएं और विनिर्देश हैं, जिन्होंने कई लोगों को आकर्षित किया है जो स्व-निर्मित वीडियो बनाने की इच्छा रखते हैं.
हालांकि कई लोग विशेष रूप से सोशल मीडिया उपयोगकर्ता सोच रहे हैं कि लोमोटिफ एप क्या है और लोमोटिफ एप किस देश से है. यदि आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो चिंता न करें. यहां इसके बारे में सब कुछ है.
ये भी पढ़ें-एक तस्वीर ने बढ़ाई यूपी में सियासी सरगर्मी, 'नया भारत' बनाने का मोदी-योगी ने लिया संकल्प