दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी को लेकर फुटपाथ पर रहने वालों को किया जा रहा जागरूक - पुनर्जागरण समिति फुटपाथ

दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ पर रहने वाले लोगों की इस भयानक बीमारी से जान बचाने के लिए पुनर्जागरण समिति संस्था ने जागरूकता अभियान चलाया है.

punarjagaran Committee awareness campaign Against Corona in the Pavement in delhi
कोरोना महामारी के खिलाफ पुनर्जागरण समिति ने चलाया जागरूकता अभियान

By

Published : May 7, 2021, 5:25 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना भयावह होता जा रहा है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. हालात सामान्य करने व लोगों की मदद करने के लिए प्रशासन हर मुमकिन प्रयास कर रहा है. वहीं प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाएं भी जमीनी स्तर पर लोगों की सेवा करती नजर आ रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बने फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ पर रहने वाले गरीब लोगों की मदद के लिए पुनर्जागरण समिति संस्था लगातार काम कर रही है.

कोरोना महामारी के खिलाफ पुनर्जागरण समिति ने चलाया जागरूकता अभियान

संस्था कर रही है हर संभव मदद
फूटपाथ पर रहने वाले बच्चों को और उनके परिवार को संस्था की तरफ से इस भयानक बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल ने बताया कि कोरोना के इस कहर में लोगों को बेड और ऑक्सीजन नहीं मिल रहे. चारों और हालात भयावह बने हुए हैं. अगर ऐसे में फुटपाथ पर रहने वाले इन लोगों को कुछ हो जाता है तो ये कहां जाएंगे. इसीलिए इनकी सुरक्षा के लिए इन्हें मास्क, सेनेटाइजेशन और सामाजिक दूरी रखने के साथ इस भयानक बीमारी से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details