नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. वहीं महरौली विधानसभा क्षेत्र के लोग सरकार से नाखुश दिखाई दिए. उनका कहना है कि सरकार ने उनकी समस्या सुलझाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.
महरौली विधानसभा क्षेत्र के लोग खराब सड़क से परेशान स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे लंबे समय से पार्किंग की समस्या से जूझ रहे हैं जिसके चलते काफी ट्रैफिक लग जाता है. वहीं लोगों ने कहा कि मोहल्ले की सड़कें टूटी पड़ी हैं. पानी की पाइपलाइन डालने के नाम पर सारी सड़कें खोद दी गईं, लेकिन न ही अभी पानी का कनेक्शन शुरू हुआ है और न ही सड़कों की मरम्मत की गई है.
विधायक ने कहा उनकी पार्टी ने विकास कार्य किए 'महरौली में कई विकास कार्य हुए'
जनता की इन समस्याओं के विपरीत महरौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकाल के दौरान महरौली में कई विकास कार्य किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सीवर और पानी की व्यवस्था सबसे पहले की गई. इसके अलावा सड़कों की मरम्मत का भी काम जारी है. साथ ही शमशान घाट की भी मरम्मत करवाई गई है.
उन्होंने कहा कि पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो गयी लेकिन अभी भी थोड़ा काम बाकी है. उन्होंने पार्किंग की समस्या को गंभीर समस्या बताया और कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए जमीन डीडीए के अधीन है, जिसके कारण कुछ कार्य करना मुश्किल हो रहा है. लेकिन अगर जमीन मिल जाए तो सरकार बहुमंजिला पार्किंग बनाकर समस्या को दूर कर सकती है. साथ ही इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य भी चल रहा है.