नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग में आज 75वें दिन भी प्रदर्शन जारी है. आपको बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 75 दिनों से लगातार CAA, NRC और NPR के विरोध में प्रदर्शन चल रहे हैं. इस प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा और फरीदाबाद को जोड़ने वाला एक मुख्य मार्ग बाधित है जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है.
शाहीन बाग में प्रदर्शन प्रदर्शन जारी CAA, NRC और NPR के खिलाफ है प्रदर्शन
दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 75 दिनों से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल होती हैं. जिनके साथ ही इस प्रदर्शन में बच्चे भी शामिल रहते हैं.
आपको बता दें कि शाहीन बाग प्रदर्शन की वजह से जो सड़क बाधित है उसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है और सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए वार्ताकार नियुक्त किए थे और वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को बंद लिफाफे में जमा कर दी हैं.
हालांकि प्रदर्शन की वजह से बंद सड़क को खोलने को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. अब इस मामले की सुनवाई 23 मार्च को होनी है.