नई दिल्ली: दिल्ली के सीआर पार्क में रविवार को स्थानीय लोगों ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही एनआरसी और सीएए को तुरंत वापस लेने के साथ ही एनपीआर में जो बदलाव किया गया है, उसको भी वापस लेने की मांग की.
CAA-NRC के खिलाफ CR पार्क में प्रदर्शन सीआर पार्क के लोगों ने सीआर पार्क मार्केट टू से एकत्रित होकर मार्च निकाला. इस दौरान लोगों ने नारे भी लगाए.
'CAA संविधान के विरोध'
वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सीएए संविधान के विरोध है, क्योंकि हमारा संविधान जाति धर्म लिंग में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं सिखाता है. जब कि सीएए में धर्म के आधार पर भेदभाव है. इसीलिए हम इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं. साथ ही एनआरसी का भी विरोध किया गया. वहीं एनपीआर में भी जो नए कॉलम डाले गए हैं, उसको भी वापस लेने की मांग की गई.
बता दें कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है और दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में इसके विरोध में प्रदर्शन के दौरान बीते 15 दिसंबर को हिंसा हुई थी. जिसमें बसों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी.