दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हरिजन बस्ती में पानी के लिए हाहाकार, किया स्थानीय विधायक के खिलाफ प्रदर्शन - हरिजन बस्ती में पानी के लिए हाहाकार

देवली विधानसभा क्षेत्र के हरिजन बस्ती में पानी के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों का आरोप है कि पानी के टैंकर के लिए रुपये देने पड़ते हैं. इसको लेकर लोगों ने स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

protest
प्रदर्शन

By

Published : Mar 17, 2021, 8:41 PM IST

नई दिल्ली: संगम विहार में लोगों को पानी के लिए काफी जूझना पड़ता है. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि पानी के लिए सुबह से लाइन लगानी पड़ती है. टैंकर भी महीने में एक दो बार आते हैं. इसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने कई बार शिकायत भी की है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. इसी कड़ी में देवली विधानसभा क्षेत्र के हरिजन बस्ती में जनता ने स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पानी की समस्या

विधायक इलाके में नहीं दिखाते शक्ल

महिलाओं ने कहा कि यहां पर पानी की बहुत समस्या है. गर्मी बढ़ने के साथ पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. जो लोग टैंकर लेकर आते हैं, उनको पैसे देने पड़ते हैं. लोगों का आरोप है कि स्थानीय विधायक आम आदमी पार्टी के प्रकाश जारवाल हैं. उन्होंने वोट लेते समय तमाम बड़े वादे किए थे. जीतने के बाद वह इस इलाके में अपनी शक्ल तक नहीं दिखाते हैं. लोगों ने बताया कि 1,000 लीटर पानी के लिए 70 रुपये देने पड़ते हैं. 500 लीटर पानी के टैंकर के लिए 50 रुपये देने पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें:-अगर रक्षक ही अपराधी बन जाए तो सुरक्षा कौन करेगा : फडणवीस


किए गए वादों पर नहीं हो रहा अमल
स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां एक तरफ दिल्ली में केजरीवाल सरकार फ्री बिजली और पानी की बात करती है. वहीं, सत्ता में आने के बाद उन बातों पर कोई भी अमल नहीं किया जा रहा है. लोगों का साफ तौर पर कहना था कि पिछले कई सालों से इस इलाके में रह रहे हैं. इसके बावजूद पानी के लिए तरस रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details