नई दिल्ली: सीएए और एनआरसी के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 17 दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द सीएए और एनआरसी को वापस लिया जाए. ये कानून जब तक वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक ये प्रदर्शन जारी रहेगा.
सीएए और एनआरसी को वापस लेने की मांग
शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. बातचीत में प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक कि सीएए और एनआरसी को वापस नहीं ले लिया जाता. साथ ही इस दौरान ये भी मांग की जा रही है कि जो प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई हुई है उन मामलों को वापस लिया जाए.