दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऐसे होता है ब्रेस्ट कैंसर का इलाज, इन्होंने साझा किए अपने तजुर्बे - diagnosis of breast cancer

साउथ दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में ब्रेस्ट कैंसर को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित कई डॉक्टर्स ने इलाज से जुड़ी अहम जानकारी साझा की.

ब्रेस्ट कैंसर का इलाज etv bharat

By

Published : Oct 8, 2019, 4:43 AM IST

Updated : Oct 8, 2019, 5:48 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ब्रेस्ट कैंसर को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित कई डॉक्टर्स ने शिरकत की और ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित जो अब ठीक हो चुकी हैं उन वे भी कार्यक्रम में आए. जिसके बाद उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दी.

ऐसे होता है ब्रेस्ट कैंसर का इलाज

कार्यक्रम का आयोजन साउथ दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में किया गया. डॉ. मीनाक्षी ने सम्मेलन का संचालन किया और डॉक्टर अंबिका आनंद ने ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी.

'ब्रेस्ट कैंसर का इलाज जल्द से जल्द कराने की सलाह'
उन्होंने कहा बताया कि ब्रेस्ट कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है. इसके लिए कोई भी उम्र सीमा की बाध्यता नहीं है. अगर आपकी ब्रेस्ट पर कोई भी दाग निशान दिखे तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. अगर आप जल्दी इलाज करवाएंगे तो आपका कैंसर ठीक हो सकता है अगर वही कैंसर चौथी स्टेज में होगा तो फिर ठीक होना मुश्किल हो जाएगा इसलिए डॉक्टर के पास जाकर जल्द से जल्द इलाज करवाना चाहिये.

इस प्रोग्राम में ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं ने भी शिरकत की और उन्होंने अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए बताया कि उन्हें जब ब्रेस्ट कैंसर हुआ था तो डॉक्टर के पास गई तो डॉक्टर ने बताया की दाग मामूली दाग है लेकिन 6 महीने बाद जब दाग बढ़ गया तो डॉक्टर के पास गई तो पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है.

हालांकि उनके इस पूरी लड़ाई में उनकी फैमिली ने साथ दिया और वे कैंसर से जीतकर अब खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि हर महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए और जागरूक रहना चाहिए जिससे कोई भी बीमारी उनके पास आने ना पाए और वे खुशहाल जिंदगी जी सकें

Last Updated : Oct 8, 2019, 5:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details