नई दिल्ली:लॉकडाउन के चलते मंदिरों को बंद हुए दो महीनों से ज्यादा हो गया है. इसी कड़ी में पुजारियों और पंडितों के सामने आर्थिक संकट आ गया था. वहीं बदरपुर विधानसभा में बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मंदिरों, जैन मंदिरों, वाल्मीकि, रविदास मंदिरों व बौद्ध मठों के पुजारियों सहित विभिन्न गुरुद्वारों के ग्रन्थियों को 5,100 रुपये की सहायता राथि, फल की टोकरी एवं मिठाई आदि देकर सहयोग किया. साथ ही उन्हें सम्मानित किया.
पुजारियों और ग्रंथियों को किया गया सम्मानित
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान देश के सभी धार्मिक स्थल बंद हैं. ऐसे में मंदिरों के पुजारियों, ग्रन्थियों आदि की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं.
मंदिरों में पूजा-पाठ नहीं होने से इनपर आर्थिक प्रभाव भी पड़ रहा है. ऐसे में इनको सहयोग करने के साथ-साथ प्रोत्साहित करने के प्रति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी को सम्मानित भी किया गया.
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के अनुसार इस कार्यक्रम के दौरान मंदिरों के पुजारियों, ग्रन्थियों आदि को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया. उन्हें इस बीमारी की जानकारी दी गई और सभी को बताया गया कि इसकी उत्पति कहां से हुई.
इससे कैसे बचा जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान सभी को बताया गया कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग जरूर करें. हाथ को साबून व सैनिटाइजर से साफ करते रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. बाहर किसी भी प्रकार के वस्तु को छूने से बचें.
बदरपुर विधानसभा इलाके में रविवार को इस कार्यक्रम में सिद्धार्थन और बिधूड़ी के अलावा बीजेपी के दक्षिण दिल्ली जिले के प्रभारी सत्यनारायण गौतम, दक्षिण दिल्ली जिला बीजेपी अध्यक्ष रोहताश कुमार, जिले के अन्य पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, दक्षिण दिल्ली नगर निगम की डेम्स कमेटी की चेयरमैन अनामिका मिथिलेश सिंह, सेंट्रल जोन के चेयरमैन के.के. शुक्ला, निगम पार्षद और जिले के ओबीसी मोर्चे के अध्यक्ष समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मंदिरों और बौद्ध मठों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों का सम्मान किया गया.