नई दिल्ली:कैंसर की रोकथाम के लिए दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस आयोजन में डॉक्टर्स, साइंटिस्ट के साथ-साथ बिजनेसमैन ने भी शिरकत की. बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश के अलग-अलग राज्यों के साथ-साथ विदेशों से डॉक्टर्स भी मौजूद थे.
कैंसर की रोकथाम के लिए दिल्ली हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसर बना चिंता का विषय
बता दें कि देश में जिस तरीके से कैंसर लगातार अपने पांव पसार रहा है और कैंसर की रोकथाम के लिए भारत में अभी किसी भी तरीके की सही उपचार उपलब्ध नहीं है. ये एक चिंता का विषय बन गया है और इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्यूमर बोर्ड के चेयरमैन अजीत सक्सेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से डॉक्टर ने शिरकत की.
क्या है जीन चिकित्सा
आपके शरीर की कोशिकाओं के अंदर पाए जाने वाले जीन्स (genes) अपके स्वास्थ्य में मुख्य भूमिका निभाते हैं. एक खराब जीन आपको बीमार कर सकता है. बता दें कि कोशिकाओं और ऊतकों में किसी जीन की प्रविष्टि कराकर किसी बीमारी की चिकित्सा करना जीन चिकित्सा है.
साइंटिस्ट और डॉक्यरों के गेप को करना होगा खत्म
साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली ट्यूमर बोर्ड के चेयरमैन अजीत सक्सेना ने बताया कि हमारे देश में वर्ल्ड क्लास के साइंटिस्ट हैं लेकिन साइंटिस्ट और डॉक्टर के बीच एक गैप है. हम लोगों को इस गेप को खत्म करना होगा और साइंटिस्ट और डॉक्टरों को एक मंच पर आना होगा. उन्होंने बताया कि कैंसर से लड़ने के लिए हमें अपनी इम्यूनिटी पावर डेवलप करनी होगी.