नई दिल्लीः 8 जून से धार्मिक स्थल खुलने जा रहे हैं. इसे लेकर तैयारियां भी जोरों पर हैं. राजू पार्क के सुफियान मस्जिद की एंट्री गेट पर सैनिटाइजेशन के लिए सैनिटाइजर रखा गया है, जिससे मस्जिद आने वाले पूरी तरह सैनिटाइज होकर आएंगे. नमाजियों का बॉडी टेम्परेचर मापने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी. साथ ही बाकी जो सरकारी गाइडलाइंस हैं सबका पालन किया जाएगा.
मस्जिद खोले जाने को लेकर तैयारी मस्जिद को किया गया सैनिटाइज
साउथ दिल्ली के राजू पार्क सुफियान मस्जिद को पहले धोया गया, उसके बाद पूरे मस्जिद में सैनिटाइज किया गया. मस्जिद के इमाम का कहना है कि जो भी नमाज पढ़ने आएंगे वह अपना जानमाज (मुसल्ला) लेकर आए. साथ ही घर से वजू और मास्क लगाकर आएं. उन्होंने बताया कि मस्जिद के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग से नमाज पढ़ी जाएगी.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राजू पार्क के इमाम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा और मस्जिद में सिर्फ फर्ज नमाज अदा की जाएगी. सारी नमाजें हम लोग कोशिश करेंगे कि लोगों को घर से ही पढ़ने की सलाह दें और लोग फर्ज नमाज के अलावा सारी नमाजें घर में ही रहकर अता करें.