दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में जोर-शोर से हो रही हैं छठ की तैयारियां, मनोज तिवारी-रवि किशन भी लेंगे हिस्सा

दिल्ली में छठ पर्व की तैयारियां तेज हो गई है. इस बार 31 अक्टूबर से ये पर्व शुरू होगा और कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तक मनाया जाएगा.

दिल्ली में छठ की तैयारियां शुरू

By

Published : Oct 23, 2019, 7:15 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 11:45 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में छठ का त्यौहार 2 नवंबर को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. छठ का पर्व अब की बार 31 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा और यह त्यौहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाया जाएगी.

पूर्वी भारत, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में इसकी रौनक देखते ही बनती है.

दिल्ली में छठ की तैयारियां शुरू

फ्रीडम फाइटर एनक्लेव में छठ का आयोजन
सैदुलाजॉब से निगम पार्षद संजय ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि फ्रीडम फाइटर एनक्लेव में पिछले कई सालों से छठ पूजा बड़े धूमधाम से मनाते हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पिछले 18 सालों से छठ के मौके पर आते हैं.

इस बार 19 साल भी मनोज तिवारी और रवि किशन भी आएंगे उन्होंने बताया कि मनोज तिवारी खरना के दिन 1 नवंबर शाम को आएंगे और 2 तारीख को फ्रीडम फाइटर एन्क्लेव के पोखर पर बड़े ही धूमधाम के साथ छठ पर्व मनाया जाएगा और सूर्य को अर्घ्य भी दिया जाएगा. बता दें कि ये पर्व नहाए खाए से शुरू होकर पूरे 4 दिन तक चलता है.

माना जाता है कि सूर्य और चंद्रमा आपस में भाई और बहन हैं. छठी मां ने चंद्रमा को आशीर्वाद दिया था कि आप शाम को निकलेंगे और सुबह होते ही डूब जाएंगे और वहीं सूर्य को श्राप दिया था कि आप जलते ही निकलोगे और जलते ही छुप जाओगे.

Last Updated : Oct 23, 2019, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details