दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तुगलकाबाद एक्सटेंशन की एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव

दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन में लगातार कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच तुगलकाबाद एक्सटेंशन के गली नंबर 5 में एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

pregnant women from tughlakabad extension found corona positive
गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 1, 2020, 12:38 PM IST

नई दिल्ली:तुगलकाबाद एक्सटेंशन दिल्ली का तीसरा सबसे बड़ा कोरोना वायरस हॉटस्पॉट बनकर सामने आया है. तुगलकाबाद एक्सटेंशन में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. इसी बीच तुगलकाबाद एक्सटेंशन के गली नंबर 5 में एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. जिसके बाद महिला को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तुगलकाबाद एक्सटेंशन की एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव

साढ़े 7 महीने गर्भवती है महिला

बताया जा रहा है कि महिला साढ़े 7 महीने की गर्भवती है और इसी कारण जो तुगलकाबाद एक्सटेंशन के नजदीकी अस्पताल इलाज के लिए पहुंची थी. इस दौरान जब कोरोना का टेस्ट कराया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद महिला को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि तुगलकाबाद एक्सटेंशन को दिल्ली पुलिस ने पहले ही सील किया हुआ है. यहां के 26 और 27 नंबर गली से कई संदिग्ध लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. जोकि पॉजिटिव आया, जिसके बाद इस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

3000 के पार मरीजों की संख्या

दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार के पार पहुंच चुकी हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या दो हजार से ज्यादा पहुंच गई हैं. इसके अलावा अब तक इस महामारी से राजधानी में 56 लोग अपनी जान गवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details