नई दिल्ली:दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मिजोरम की 39 वर्षीय गर्भवती महिला मरीना सीएच राल्टे ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. खास बात है कि उस वक्त तक मरीना सर्विकल कैंसर से जूझ रही थीं. यह कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के संक्रमण के कारण होता है. उन्हें गर्भावस्था के दौरान ही पता चला की वह इस बीमारी से ग्रसित हैं. तब वह 16 हफ्ते से गर्भवती थीं. जांच में सात सेंटीमीटर लंबे ट्यूमर की पहचान हुई. पहले तो वे इस बात से घबरा गईं, लेकिन बाद में उनकी हिम्मत और डॉक्टरों के देखभाल से उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया. वहीं, महीनों तक चली कीमोथेरेपी से अब मरीना कैंसर से जंग जीत चुकी हैं. मां-बेटी एक स्वस्थ जीवन जी रही हैं.
टीम बनाकर किया गया इलाज: बच्ची के जन्म और मरीना की कीमोथेरेपी के लिए अस्पताल की मेडिकल टीम बनाई गई थी. इसमें मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, भ्रूण चिकित्सा विशेषज्ञ और रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट को शामिल किया गया. इसके बाद नवंबर 2021 से कीमोथेरेपी की शुरुआत हुई, जिसमें कुल सात चक्रों में कीमोथेरेपी की गई. इसमें मां और गर्भ में पल रहे बच्चे दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित सावधानीपूर्वक इलाज किया गया था, क्योंकि यह दुर्लभ स्थिति थी. डेढ़ साल बाद आज बेबी और मां दोनों स्वस्थ है.
सुरक्षित डिलीवरी के लिए बनाई योजना:कीमोथेरेपी के दौरान मेडिकल टीम ने बच्चे के विकास पर बारीकी से नजर रखने और उसके स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से भ्रूण की निगरानी की. साथ ही बच्चे की सुरक्षित डिलीवरी के लिए एक योजना बनाई. इसमें महिला को लोअर सेगमेंट सिजेरियन ऑपरेशन से गुजरना पड़ा और उन्होंने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया.