नई दिल्ली: यूपीएससी के रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभा वर्मा महिला वर्ग में पहले रैंक पर रहीं. देश की सबसे मुश्किल परीक्षा में टॉप का रैंक लाना बेहद मुश्किल होता है. प्रतिभा वर्मा ने इतनी हाई रैंक लाकर यह साबित कर दिया कि देश की बेटियां देश का गौरव है. प्रतिभा वर्मा भी इस बात को मानती है. लिहाजा आने वाले दिनों में वह महिला सशक्तिकरण और भारत के शैक्षणिक संस्थान में और सुधार के लिए काम करना चाहती है.
IRS ऑफिसर रहते हुए कड़ी मेहनत से प्रतिभा वर्मा ने UPSC मे हासिल किया तीसरा स्थान प्रतिभा वर्मा ने यह बात साबित कर दिया है कि लड़कियां लड़कों से कम नहीं हैं. यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक पर प्रतिभा वर्मा तीसरे स्थान पर रही है. जबकि लड़कियों में उन्होंने टॉप किया है. प्रतिभा वर्मा शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में काफी अच्छा रही है. 12th के एग्जाम में वह अपने जिले में टॉप रहीं थी. प्रतिभा वर्मा का परिवार उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का निवासी है. प्रतिभा वर्मा फिलहाल आईआरएस ऑफिसर है और वह नागपुर में आयकर विभाग में कार्यरत है.
आईएस बनने का था सपना
बता दें कि प्रतिभा का सपना शुरू से ही आईएस बनने का था. लिहाजा उन्होंने अपने नौकरी से 1 साल की छुट्टी लेकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की. गहन पढ़ाई के बाद उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम दिया. जिसमें वह महिला वर्ग में टॉप आई है. प्रतिभा वर्मा के रिजल्ट के बाद कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता, प्रियंका गांधी ने भी इनकी कामयाबी पर ट्वीट किया था.
महिला सशक्तिकरण पर रहेगा जोर
प्रतिभा वर्मा का कहना है कि वह परिवार और दोस्तों के सहयोग की बदौलत ही वह आज यह मुकाम हासिल कर पाई है. इतनी बड़ी परीक्षा को सफल करने के बाद प्रतिभा अब महिला सशक्तिकरण और देश के शैक्षणिक सिस्टम को और अधिक अच्छा करने के लिए काम करना चाहती है. प्रतिभा वर्मा ने ईटीवी भीरत से अपने अनुभव के बारे में कई सारी चीजें बताएं. जिसमें जो लोग इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए भी कई सारे गुरु मंत्र दिए. प्रतिभा वर्मा महिलाओं के लिए एक मिशाल हैं जिन्होंने एक इनकम टैक्स ऑफिसर होते हुए भी ये मुकाम हासिल किया.