दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

करीब 40 हजार मतों से जीते प्रकाश जारवाल, ETV भारत से की खास बातचीत

प्रकाश जारवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि वह 210 बूथों में से 200 बूथों पर जीत हासिल की है. जो 10 बूथ थी उनमें भी उन्हें पिछली बार से ज्यादा वोट मिले हैं और वे इसका श्रेय विधानसभा की जनता देते हैं.

By

Published : Feb 11, 2020, 6:58 PM IST

AAP candidate Prakash Jarwal wins
आप प्रत्याशी प्रकाश जारवाल ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: देवली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रकाश जारवाल ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली. इस बार उनका मार्जिन कम हो गया. इसके बाद भी उन्होंने करीब 40 हजार मतों से जीत हासिल की है.

आप प्रत्याशी प्रकाश जारवाल ने की जीत दर्ज
भारतीय जनता पार्टी ने देवली विधानसभा सीट से अरविंद कुमार पर दांव लगाया था. लेकिन भारतीय जनता पार्टी का दांव फेल हो गया. प्रकाश जारवाल ने जीत दर्ज करने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि वह 210 बूथों में से 200 बूथों पर जीते हैं और जो बाकी 10 बूथों पर भी उन्हें पिछली बार से ज्यादा वोट मिले हैं और इसका श्रेय उन्होने विधानसभा की जनता को दिया.

चुनाव जीतने के बाद काउंटिंग सेंटर पर हजारों की तादाद में आम आदमी पार्टी समर्थक रहे और उन्हें उठाकर घर ले गए. आम आदमी पार्टी समर्थकों का कहना है कि प्रकाश जारवाल की जीत विधानसभा की हर एक जनता की जीत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details