नई दिल्ली: देवली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रकाश जारवाल ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली. इस बार उनका मार्जिन कम हो गया. इसके बाद भी उन्होंने करीब 40 हजार मतों से जीत हासिल की है.
करीब 40 हजार मतों से जीते प्रकाश जारवाल, ETV भारत से की खास बातचीत - विधानसभा
प्रकाश जारवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि वह 210 बूथों में से 200 बूथों पर जीत हासिल की है. जो 10 बूथ थी उनमें भी उन्हें पिछली बार से ज्यादा वोट मिले हैं और वे इसका श्रेय विधानसभा की जनता देते हैं.
आप प्रत्याशी प्रकाश जारवाल ने की जीत दर्ज
चुनाव जीतने के बाद काउंटिंग सेंटर पर हजारों की तादाद में आम आदमी पार्टी समर्थक रहे और उन्हें उठाकर घर ले गए. आम आदमी पार्टी समर्थकों का कहना है कि प्रकाश जारवाल की जीत विधानसभा की हर एक जनता की जीत है.