नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई लोगों ने आगे बढ़ कर समाजसेवा की है और अपने-अपने स्तर लोगों की मदद की है. विश्व चैंपियन पावरलिफ्टर महंत गौरव शर्मा भी पिछले एक महीने से रोजाना 1000 लोगों को खाना खिला रहे हैं.
पावरलिफ्टर महंत गौरव शर्मा जरूरतमंदों को खिला रहे हैं खाना - पावरलिफ्टर महंत गौरव शर्मा
विश्व चैंपियन पावरलिफ्टर महंत गौरव शर्मा पिछले एक महीने से रोजाना 1000 लोगों का पेट भरने का काम कर रहे हैं. इस निस्वार्थ सेवा में उनका NGO पिंगाक्ष फाउंडेशन और 'द रसोई ऑन व्हील्स फाउंडेशन' भरपूर साथ दे रहे हैं.
गौरव शर्मा जरूरतमंदों को खिला रहे हैं खाना
इस निस्वार्थ सेवा में उनका NGO पिंगाक्ष फाउंडेशन और 'द रसोई ऑन व्हील्स फाउंडेशन' भरपूर साथ दे रहे हैं. गौरव शर्मा का कहना है कि जबतक सभी लोग अपने-अपने काम नहीं लौट जाते तब तक वो लोगों की सेवा में लगे रहेंगे.ये सिर्फ चांदनी चौक के ही नही दिल्ली कई जगहों पर लोगो को भोजन मुहैया करा रहे हैं.
पढ़ें-दिल्ली: अनलॉक-3 की गाइड लाइन जारी, जानिए किसे मिली छूट, क्या रहेगा बंद