नई दिल्ली:सेना के रिटायर्ड कर्मचारियों की गृह स्थली डिफेंस कॉलोनी इन दिनों मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं. पॉश कॉलोनी का दर्जा हासिल किए डिफेंस कॉलोनी की शुरूआत टूटी सड़कों, गंदगी, बदबूदार पानी से होती है. आजतक कोई भी सरकार यहां के निवासियों की समस्याओं का समाधान करने में नाकाम रही है.
बता दें कि ईटीवी भारत की टीम जब डिफेंस कॉलोनी के बी- ब्लॉक में पहुंची और लोगों से बात की, तो लोगों का साफ कहना है कि यहां पर सड़के टूटी है. सड़कों के किनारे कूड़ा पड़ा हुआ है, लेकिन इसकी सुध लेने के लिए कोई तैयार नहीं है.
ये भी पढ़े:-डिफेंस कॉलोनी में सड़क हुई खराब, स्थानीय लोग परेशान