नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र गदाईपुर की मुख्य सड़क की हालत कई महीनों से खस्ता बनी हुई है. ये सड़क कई किलोमीटर तक खराब है. इस सड़क पर कहीं बड़े-बड़े गड्ढे हैं तो कई जगह से ये सड़क टूटी हुई है. जिसके कारण आवाजाही करने वाले लोगों के लिए काफी समस्या हो रही है.
छतरपुर: गदाईपुर में जर्जर सड़क दुर्घटनाओं दे रही दावत! - दिल्ली में कोरोना महामारी
दक्षिणी दिल्ली के गदाईपुर इलाके की मुख्य सड़क कई महीनों से जर्जर हालत में बनी हुई है. बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दी रहे हैं.
जर्जर सड़क
दुर्घटनाओं का बना खतरा
गदाइपुर की ये मुख्य सड़क छतरपुर, जौनापुर, मांडी गांव और हरियाणा के ग्वाल पहाड़ी जाने वाली मुख्य सड़क है. जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है. लेकिन इस सड़क की हालत जर्जर होनें से लोग परेशान है और साथ ही यहां दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता जा रहा है.