नई दिल्ली:देशभर के कई हिस्सों पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. ऐसा ही देश की राजधानी दिल्ली में हो रहा है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आशा वर्कर घर-घर जाकर 5 साल तक के बच्चों को जिंदगी के दो बूंद कही जाने वाली पोलियो पिलाने में जुट गई है. ऐसा कुछ दिल्ली के संगम विहार में हुआ. संगम विहार गली नंबर-16 में आशा वर्कर और आंगनवाड़ी सेविका घर-घर पहुंचकर बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिला रही है. पिछले महीने इस गली में 14 बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाई गए थी. वहीं इस बार 17 बच्चों को ड्रॉप पिलाई गई.
80-85 फीसदी बच्चे टीके से रहे वंचित
लॉकडाउन की वजह से हमेशा चलने वाला ये अभियान बंद करना पड़ा था. इसकी वजह से कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में पैदा होने वाले बच्चों को ही जन्म के समय ये टीके लगाए जा सके थे. यह दिल्ली में होने वाले इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम का मुश्किल से 15 फीसदी ही था, यानी 80-85 फीसदी बच्चे हर तरह की टीके से वंचित रह गए थे, लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्थिति सामान्य हो गई है.