दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस ने सुलझाई अपहरण की गुत्थी, चार आरोपी गिरफ्तार - दरियागंज पुलिस अपह्यत बचाया

दिल्ली के दरियागंज थाने की पुलिस टीम ने अपहरण के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी पत्नी से 5 लाख की फिरौती मांगी थी.

Police solved kidnapping case in  Daryaganj
पुलिस ने सुलझाई अपहरण की गुत्थी

By

Published : Feb 2, 2021, 8:58 PM IST

नई दिल्ली:दरियागंज थाने की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति के अपहरण की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से 4 मोबाइल फोन, एक कार, दो जिंदा कारतूस, एक देसी पिस्तौल, वॉकी-टॉकी सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अर्पित शर्मा, विजय कुमार, फरमान और स्वप्निल के रूप में की गई है. इनमें अर्पित शर्मा दिल्ली का रहने वाला है तो वहीं तीनों आरोपी गाजियाबाद और बागपत जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने सुलझाई अपहरण की गुत्थी

5 लाख की फिरौती की मांग

एक महिला ने दरियागंज थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपने पति के साथ दरियागंज सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए गई थी. यहीं से आरोपियों ने महिला के पति को किडनैप कर ले गए. इसके बाद फरियादी महिला के पास एक फोन आया और उसके पति को छोड़ने के एवज में 5 लाख की फिरौती की मांग की गई.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंची पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी वीर सिंह ने दरियागंज थाने के एसएचओ संजय कुमार के साथ स्पेशल स्टाफ ललित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसके बाद पुलिस टीम ने अपराध के मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को अंकुर विहार से गिरफ्तार कर लिया और महिला के पति को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित बचा लिया. पूछताछ में पता चला है कि अपहरण का मास्टर माइंड हनी नाम का अपराधी है, जिसकी तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details