दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर कैलाश थाने-1 की पुलिस ने 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार - दिल्ली लूट

ग्रेटर कैलाश-1 थाने की पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों ने चाकू के बल पर एक गार्ड से लूटपाट की और जान से मारने की भी धमकी दी. पकड़े गए तीनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ग्रेटर कैलाश थाने-1 में लूट, greater kailash-1 robbery
3 लुटेरे अरेस्ट

By

Published : Dec 14, 2019, 1:05 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 थाने की पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों पर आरोप है कि ये लोग एक गार्ड को निशाना बना रहे थे. पीड़ित गार्ड देवेंद्र ने बताया कि जब वो 11 दिसंबर को अपने घर से ड्यूटी के लिए नई मोती बाग जा रहा था. उस दौरान जमरूदपुर में 3 लड़के दिखाई दिए और तीनों ने चाकू के बल पर उससे लूटपाट की और जान से मारने की भी धमकी दी.

पुलिस ने 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार

गार्ड ने बताया पूरा घटनाक्रम
पीड़ित गार्ड देवेंद्र कुमार का कहना है कि जब वो अपने घर जमरूदपुर के सामने वाली एन ब्लॉक के पीछे पहुंचा, तो पार्क के अंदर 3 लड़के पहले से मौजूद थे. एक लड़का बोला मेरी तरफ क्यों घूर रहा है, तो मैंने कहा कि आपको नहीं घूर रहा हूं. फिर मैंने कहा अपनी ड्यूटी पर जा रहा हूं. उसने पूछा कहां रहते हो, तो उसका जवाब मैंने नहीं दिया. इतने में तीनों लड़कों ने मुझे पकड़ लिया और मुझसे मुझसे बोला जो कि तुम्हारे पास है वो सब कुछ दे दो वरना. तुम्हें हम ब्लेड मार देंगे. उसने कहा मेरे पास कुछ नहीं है.

फोन और नकदी की लूट
इसके बाद तीनों लड़कों ने चाकू की नोक पर उसे उसका मोबाइल फोन नोकिया और ₹1800 नगद और उसकी वर्दी लेकर फरार हो गए और इसके बाद पीड़ित ने ग्रेटर कैलाश-1 थाने में इसकी शिकायत दी. इसके बाद ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस ने सूचना पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनका नाम तरुण, अमोल और शाकिर है.

आरोपियों को भेजा जेल
पकड़े गए तीनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details