दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संगम विहार : दुकान से लूटपाट में पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा, 3 मोबाइल बरामद - साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार की खबर

साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने दुकानों से चोरी के मामले में एक आरोपी को धर दबोचा है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से चुराए गए तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रईस अहमद के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के संगम विहार क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.

Police nabbed an accused in a shop robbery case in south Delhi
चोरी में गिरफ्तार

By

Published : Feb 7, 2021, 2:25 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि संगम विहार में 5 फरवरी को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. जिसमें 3 दुकानों के ताले टूटे गए होने के बारे में जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही संगम विहार थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की, लेकिन उसने मोबाइल की दुकान में सेंधमारी और मोबाइल फोन की बरामदगी के बारे में कुछ नहीं बताया.

दुकानों से चोरी के मामले में एक आरोपी को धर दबोचा

शक होने पर पुलिस टीम ने संदिग्ध के घर की तलाशी ली. उसके घर से एक बॉक्स से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए .फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:-सुल्तानपुरी: दो करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से बनवाया जा रहा जच्चा-बच्चा केंद्र

जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी 2020 में डकैती के एक मामले में भी शामिल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details