नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा (Security on Independence Day) के मद्देनजर पूर्व संध्या पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (Delhi Railway Station) पर पुलिस ने चेकिंग अभियान (Police Intensive Checking Campaign) चलाया. इस दौरान जवानों ने संदिग्ध लोगों के वाहन और सामान को चेक किया. रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ (RPF), जीआरपी (GRP) ने पुलिस के साथ चेकिंग की. डॉग स्क्वायड (Dog Squad) से स्टेशन परिसर में यात्रियों के सामान और संदिग्ध वस्तुओं (Luggage and Suspicious items of the Passengers) को सुंघाकर सामनों को भी जांचने परखने का काम किया.
रविवार को 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर पुरानी दिल्ली रेलवे पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन व आसपास के अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. वहां पर यह देखने व जानने की कोशिश की कि कहीं कोई असामाजिक तत्व किसी ऐसी चीज के साथ तो नहीं घूम रहा है. ऐसे लोग देश के लिए खतरा हो सकते हैं. यह अभियान पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन एसएचओ शिव दत्त जेमिनी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.
पुरानी दिल्ली रेलवे पर अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर रेलवे पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए बाकायदा प्लेटफार्म के अंदर बम डिटेक्शन व डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा आने जाने वाले के सामान की चेकिंग की. साथ ही प्लेटफॉर्म के बाहर तैनात सुरक्षा बल के जवान रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग करते जा रहे थे. रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी किसी भी गाड़ी को रुकने नहीं दिया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें :भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाएंगे, बोले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल