नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. पहलवानों के धरना का आज 12वां दिन है. बीती रात पहलवानों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई थी. पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की है. जिसके बाद पहलवानों ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पीड़ा को व्यक्त किया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जंतर-मंतर पहुंचने की अपील की.
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल हो रहा है. साथ ही पहलवानों के समर्थन में कई ट्वीट भी किए गए हैं. जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि भारी संख्या में किसान संगठन से जुड़े हुए लोग जंतर-मंतर पहुंच सकते हैं. इसकी वजह से पुलिस पहले ही चौकाने हो गई है और दिल्ली के सभी बॉर्डर पर चेकिंग शुरू कर दी गई है. यह तस्वीर राजधानी दिल्ली के रजोकरी बॉर्डर की है. जहां पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू कर दी है. आने-जाने वाले वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग खासतौर पर की जा रही है. ताकि दिल्ली में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, यही वजह है कि पुलिस को बॉर्डर पर भारी संख्या में लगाया गया है.
दिल्ली के बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा